गढ़वा में उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गढ़वा में उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

नई शराब नीति के तहत प्रगति पर विस्तृत चर्चा, सख्त निरीक्षण के निर्देश



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में उत्पाद विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से नई शराब नीति के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने जानकारी दी कि गढ़वा जिले में कुल 18 श्रेणियों (कैटेगरी) में से 06 श्रेणियों के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि शेष श्रेणियों के आवेदन प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त 2025 को ऑनलाइन माध्यम से टोकन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

उपायुक्त श्री यादव ने जिले में संचालित शराब दुकानों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में शराब दुकानों की नियमित जाँच करें और गलत कार्यों में लिप्त दुकानों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

बैठक में उपायुक्त श्री यादव के साथ अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी नगर ऊंटरी प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन गढ़वा ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित दर पर ही शराब क्रय करें एवं किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media