वर्ल्ड ह्यूमैनिटीअन वैल्यूज एंड कम्युनिटी हीरोज दिवस पर सोशल वर्कर संस्था के सदस्यों को प्रदान किया मोमेंटो

वर्ल्ड ह्यूमैनिटीअन वैल्यूज एंड कम्युनिटी हीरोज दिवस पर सोशल वर्कर संस्था के सदस्यों को प्रदान किया मोमेंटो


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा घंटा घर के पास19 अगस्त 2025 को प्रातः 8.30 बजे सुपरिचित संस्थान सोशल वर्कर सर्विस के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को चलाए जा रहे जरूरत मंद भिक्षाटन करने वाले लोगों के बीच भोजन वितरण के कार्यक्रम में लायंस क्लब गढ़वा सिटी ने सोशल वर्कर संस्थान के पदाधिकारियों को उनके इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह कार्य वर्ल्ड ह्यूमैनिटीअन वैल्यूज एंड कम्युनिटी हीरोज दिवस पर किया गया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा नियोजित उक्त खास तिथि पर उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से लायंस क्लब गढ़वा सिटी के अध्यक्ष लायन राम नारायण प्रसाद ने सोशल वर्कर संस्थान के कर्त्तव्य निष्ट युवा आकाश केशरी, शुभम केशरी सहित उनके टीम के सदस्यों को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र प्रदान करते हुए हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजमणि प्रसाद, लायन सुशील कुमार केशरी ने भी युवाओं के उत्साह वर्धन करने के उद्वेश्य से अपने वक्तव्य के माध्यम से इन युवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का युवा ही देश हित में भविष्य निर्माता है। इस कार्यक्रम में क्लब सचिव लायन सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष लायन लखन प्रसाद कश्यप, अनिल कुमार शर्मा सहित रामनारायण प्रसाद, सुशील कुमार केशरी, राजमणि प्रसाद व क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media