भारतीय वायुसेना में भर्ती रैली : 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2025 तक

भारतीय वायुसेना में भर्ती रैली : 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2025 तक


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : भारतीय वायुसेना में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए एयरमैन ग्रुप ‘Y’ (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। यह भर्ती रैली 27 अगस्त 2025 से 04 सितम्बर 2025 तक एयरमैन सिलेक्शन सेंटर, बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) में होगी।

इस भर्ती रैली में असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा झारखंड के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

झारखंड राज्य के उम्मीदवारों के लिए भर्ती तिथि 27 एवं 28 अगस्त 2025 तथा 02 एवं 03 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। तिथियां उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तय की गई हैं।

📌 महत्वपूर्ण बिंदु :

यह भर्ती अग्निवीर योजना के तहत नहीं होगी, बल्कि वायुसेना एयरमैन के रूप में की जाएगी।

प्रारंभिक नियुक्ति अवधि 20 वर्ष की होगी, जिसे सेवा शर्तों के आधार पर बढ़ाकर 57 वर्ष की आयु तक किया जा सकता है।

अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 152 से.मी. होनी चाहिए तथा शारीरिक व स्वास्थ्य मानकों का पालन अनिवार्य होगा।

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों को 12वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में कम से कम 50% अंक आवश्यक हैं या फिर डिप्लोमा (फार्मेसी) उत्तीर्ण होना चाहिए।

भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा एवं मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।

अधिक जानकारी एवं विस्तृत दिशा-निर्देश हेतु अभ्यर्थी www.airmenselection.cdac.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media