जैक संपूरक परीक्षा 2025 : परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

जैक संपूरक परीक्षा 2025 : परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : जैक संपूरक एवं समुन्नत माध्यमिक एवं संपूरक इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज गढ़वा, आर.के.गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा, एस.एस.जे.एस. नामधारी इंटर कॉलेज गढ़वा एवं आर. के. प्लस टू उच्च विद्यालय मेराल कुल चार परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 23 अगस्त से 01 सितम्बर तक दोनों पालियों में आयोजित किया जाना है।

इसी क्रम में परीक्षा को देखते हुए गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत एसडीओ संजय कुमार ने धारा-163 बी.एन. एस.एस. के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत कुल चार परीक्षा केंद्रों के आसपास के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस बाबत उन्होंने आदेश जारी करते हुए बताया कि परीक्षा में कदाचार रोकने एवं सुरक्षा को लेकर यह कार्रवाई की गयी है।

इस दौरान परीक्षा केंद्र के चहारदिवारी से 100 मीटर की चतुर्दिक दूरी में कहीं भी अनधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केंद्रों के आस-पास किसी प्रकार के शोरगुल की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आस-पास लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार का प्रचार-प्रसार/ढोल-नगाड़ा आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्र एवं आस-पास किसी प्रकार का हथियार, आग्नेयास्त्र/ज्वलनशील पदार्थ (पटाखे, बारूद आदि) लाना सर्वथा वर्जित होगा। (ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर) परीक्षा के अंदर परीक्षार्थी फोन/ पेजर/ कैलकुलेटर/ ब्लूटूथ/ इयरफोन/ डिजिटल डायरी/ लॉक बुक/ पुस्तक/ नोटबुक/ बैग इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लाना (परीक्षा कार्य में लगे कर्मी को छोड़कर) पूर्णतया वर्जित होगा। उपरोक्त सभी शर्तों के उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थियों/व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह निषेधाज्ञा सिर्फ परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित तिथि को ही लागू होगा। इन केंद्रों के आसपास असामाजिक तत्वों की ओर से परीक्षा संचालन में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका रहती है। इसी के मद्देनजर एसडीओ ने निषेधाज्ञा लागू की है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media