नैन तोहर कजरारी..दिलवा पे करे बमबारी, लचकेला कमरिया ऐसे.. जैसे लचके बंसवारी

नैन तोहर कजरारी..दिलवा पे करे बमबारी, लचकेला कमरिया ऐसे.. जैसे लचके बंसवारी

शिक्षक दिवस पर कांडी में छात्र छात्राओं से अश्लील गीत व नृत्य कराया गया प्रस्तुत

अभाविप नेता प्रिन्स ने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : शिक्षक दिवस जैसे गरिमामय अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की आड़ में अश्लीलता का खुलेआम प्रदर्शन सामने आया है। गढ़वा जिला के कांडी प्रखण्ड अंतर्गत कांडी मुख्य बाज़ार स्थित मस्जिद के समीप स्किल इंडिया के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र में संचालक विकास चंद्रा उर्फ रिंकू के नेतृत्व में शिक्षक दिवस के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा अश्लील गानों पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। वीडियो में ‘नैन तोहार कजरारी… दिलवा पे करे बमबारी, लचकेला कमरिया ऐसे… जैसे लचके बंसवारी’ और तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई…! जैसे गीतों पर छात्र-छात्राएं मंच पर जमकर ठुमके लगाते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान डांस और गानों की अश्लीलता को लेकर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर कई प्रबुद्ध नागरिकों और अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की कड़ी आलोचना की है।

उक्त मामले को लेकर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के नाम पर ऐसा आयोजन करना और उसमें शिक्षकों की भागीदारी, शिक्षक दिवस जैसे पावन दिन का अपमान है। उन्होंने ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से इस पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। कहा कि स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग से यह उम्मीद की जा रही है कि ऐसे संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें। कहा कि प्रखंड मुख्यालय कांडी के सभी संस्थान व विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। जिनको नगरीय अप संस्कृति का शिकार बनाने की साजिश की जा रही है। संभवत: कांडी की यह पहली घटना होगी जिसमें छात्राओं से खुलेआम अश्लील गीत पर उसी तरह के नृत्य कराए गए। ऐसे संस्थान इस तरह का प्रोग्राम कराकर अपने मूल कार्यक्रम से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं। वरना कौशल विकास की सच्चाई नामांकित व उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से व्यक्तिगत मुलाकात करके उनके स्किल की उनके हुनर की सैद्धांतिक व व्यावहारिक जांच की जा सकती है। बस इनकी कलई खुल जाएगी। अभाविप के प्रदेश स्तर के नेता प्रिंस ने इस तरह के गहन जांच व भोंडे प्रदर्शन के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस विषय में कांडी के थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस संबंध में आवेदन मिलने पर जांच की जाएगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media