“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक जनसुनवाई कार्यक्रम रहेगा स्थगित, केवल अतिआवश्यक मामलों में होगी सुनवाई

“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक जनसुनवाई कार्यक्रम रहेगा स्थगित, केवल अतिआवश्यक मामलों में होगी सुनवाई


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : जिला प्रशासन द्वारा 21 नवम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 तक पूरे जिले के विभिन्न पंचायतों में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुँचाना तथा सेवा सुविधाओं को अधिक सुलभ बनाना है।

जनसुनवाई कार्यक्रम उक्त अवधि में स्थगित: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के मद्देनज़र जिला एवं प्रखंड स्तर पर संचालित जनसुनवाई कार्यक्रमों को 21 नवम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय यह सुनिश्चित करने हेतु लिया गया है कि सभी प्रशासनिक संसाधन एवं पदाधिकारी शिविरों के सफल आयोजन में पूरी तरह समर्पित रह सकें

अतिआवश्यक मामलों में सुनवाई जारी रहेगी: उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि अतिआवश्यक एवं संवेदनशील मामलों में संबंधित कार्यालयों द्वारा नियमित रूप से सुनवाई की जाएगी, ताकि किसी भी जरूरतमंद को असुविधा न हो और आवश्यक सेवाएँ निर्बाध रूप से मिलती रहें।

जिला प्रशासन की अपील: जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने-अपने पंचायतों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में अधिकाधिक संख्या में भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ। उक्त अवधि के दौरान अंचल दिवस एवं थाना दिवस भी अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगे.

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media