21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक “आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के विभिन्न पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन

21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक “आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के विभिन्न पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन

शिविर में आमजनों की समस्याओं का होगा समाधान, योग्य लाभुकों को दिया जाएगा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

कार्यक्रम आयोजन को लेकर पंचायतवार शेड्यूल जारी

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के संग वीडियो कॉन्फ्रेंस कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक के लिए जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर चलाए जाने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम रहेंगे स्थगित- उपायुक्त



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में “आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में तैयारियों की समीक्षा हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने वीसी के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया। बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम दिनांक- 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक आयोजित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में गढ़वा जिला के सभी पंचायत स्तर पर 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि व्यक्तिगत योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू किया जाए। जिससे कोई भी अहर्त्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने हेतु विशेष व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के प्रत्येक पंचायतों में कम-से-कम एक शिविर का आयोजन हो। मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों को शिविरों का शेड्यूल तथा कार्य योजना तैयार कर साझा किया। पंचायत के प्रत्येक गाँव/टोला में शिविर तिथि तथा स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया। जिससे शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को शिविरों में किए जाने वाले गतिविधियों को लेकर भी निर्देशित किया। शिविर में आवेदनों की प्राप्ति, आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, शिविरों में आमजनों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने, आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। शिविर में प्राप्त आवेदन पत्र को प्राप्त कर योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया। इनमें मुख्य रूप से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, लैंप्स/पैक्स सदस्यता अभियान, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, जाति/आय/निवास, जन्म/मृत्यु/दिव्यांगता प्रमाण पत्र, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग से संबंधित प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्राप्त करना, हरा राशन कार्ड निर्माण, बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का निवारण, आधार एवं राशन कार्ड में संशोधन, राजस्व से जुड़े मामले जैसे- दाखिल-खारिज, मापी, लगान रसीद, म्यूटेशन, एलपीसी तथा online records में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (CFR) और व्यक्तिगत वन पट्टा (IFR) के लिए सम्बन्धित FRC द्वारा आवेदन प्राप्त करना, आमजनों से सामाजिक-आर्थिक एवं बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जाने (15वें FC, जनजातीय कल्याण और मनरेगा हेतु) का निर्देश दिया गया। उक्त के अलावे उपायुक्त ने Beneficiary Oriented वैसी योजनाएँ, जिन्हें राज्य सरकार सैचुरेशन मोड में लागू करने के लिए कृत संकल्पित है, के लिए भी छूटे हुए व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। जिससे उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके। आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों/परिसंपत्तियों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अनिवार्य रूप से अपडेट करने का निर्देश दिया गया।

शिविर में सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमाधान पोर्टल (shramadhan) एवं ई-श्रम पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक शिविर में ‘कल्याण मंच’ स्थापित करने को कहा गया, जिसके माध्यम से शिविर में ही लाभुकों के बीच योजनाओं से संबंधित लाभों/परिसम्पतियों का वितरण किया जा सके। उपायुक्त ने प्रत्येक शिविर में लाभुकों को लाभान्वित करते हुए उनके बीच चेक/परिसंपत्तियों का लाभ शिविर में ही प्रतीकात्मक रूप से स्टॉल अथवा मंच से वितरण करने का निर्देश दिया। यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी लाभार्थियों को उसी दिन साईकिल क्रय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से राशि प्राप्त हो जाय। SHG/क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण, धोती,साड़ी, लुंगी का वितरण, कंबल वितरण, आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों के वितरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट करने को कहा गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल एवं प्रभावी ढंग से आयोजन करने का निर्देश देते हुए प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत कर ऑन द स्पॉट निवारण करने समेत कई अन्य आवश्यक निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम को उक्त अवधि तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media