सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई गढ़वा जिले की दिशा की बैठक

सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई गढ़वा जिले की दिशा की बैठक

सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुचाने का निर्देश

बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा

गढ़वा : पलामू संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत गढ़वा जिला समाहरणालय के सभागार में 15 सितंबर को सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभागवार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में तीव्रता लाने और सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुचाने के लिए निर्देशित किया उक्त के क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष ने रमना प्रखंड अन्तर्गत भागोडीह सिलिदाग मोड़ से बुल्का रोड में खराब एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण नहीं होने का मामला उठाया। जिस पर सांसद श्री राम ने इस सड़क की उच्च स्तरीय जाँच हेतु जाँच दल गठन करने का आदेश दिया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने बांई बांकी परियोजना अन्तर्गत बनी नहर में जगह – जगह कैनाल टूटने के मामले को उठाया जिसपर सांसद श्री राम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता जल पथ प्रमंडल गढ़वा को तत्काल मरम्मती संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सांसद श्री राम ने सभी जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया की नल जल योजना से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की शिकायत सूचीबद्ध करके उपायुक्त को समर्पित करें और एक प्रतिलिपि उन्हें भी उपलब्ध करायें। ताकि कार्यों की समीक्षा की जा सके। उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा मात्र 4 दिनों में कोषागार से निकाली गई करोड़ो रूपये की राशि की भी उच्चस्तरीय जाँच करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु सम्बंधित उच्चधिकारीयों को अपने स्तर से पत्र प्रेषित करने की बात कही। प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में उर्वरक की घोर कमी के बारे में ध्यानाकृष्ट कराने पर सांसद श्री राम ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार के क़ृषि मंत्रालय को पत्राचार किया था। जिसपर जबाव में बताया कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गई है। उन्होंने कहा कि उर्वरक की इतनी मात्रा उपलब्ध होने के बावजूद भी किसानों तक उर्वरक का पहुंच न होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। यह निश्चित तौर पर उक्त मामले में राज्य सरकार की उदासीनता को इंगित करता है। वहीं मेराल प्रखंड के बहेरवा गांव में कोरवा जनजाति के लोगों द्वारा अभीतक चुआंड़ी का पानी पीने एवं घास -फूस के घरों में रह कर जीवन यापन करने हेतु मजबूर आदिम जनजाति के परिवारों के बारे में बताया गया। जिसपर सांसद श्री राम ने बताया कि उक्त परिवार से सम्बंधित मुद्दा उनके संज्ञान में भी आया है। उक्त परिवार से उनके घर जाकर मिलने की योजना भी उनके कार्यक्रम में निर्धारित है। उन्होंने कहा कि स्थल पर जाकर वहाँ के लोगों से मिलकर एवं वस्तुस्थिति से अवगत होकर निश्चित तौर पर पीएमश्री योजना के तहत विभिन्न प्रकार के लाभ से उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा के कार्यपालक अभियंता को वैसे संवेदक जो कार्य पूर्ण नहीं किए हैं। परंतु उन्हें पूर्ण राशि का भुगतान किया गया है। उन्हें अविलम्ब कार्य पूर्ण करने हेतु आदेश दिया गया। मौके पर गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उपविकास आयुक्त पी. एन. मिश्रा समेत जिले के पदाधिकारीगण एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख आदि मौजूद थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media