दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के तहत मालवाहक वाहन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जेएसएलपीएस से जुड़ी सखी मंडल की दीदियों को गाड़ियों की चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस योजना का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को यातायात सुविधा से जोड़ना और सखी मंडल की महिलाओं को आय के नए अवसर प्रदान करना है। योजना अंतर्गत प्रत्येक संकुल संगठन/सखी मंडल को एक वाहन के लिए सरकार की तरफ से ₹6 लाख का अनुदान उपलब्ध कराया गया है।
डीडीसी श्री मिश्रा ने दीदियों से वाहनों का नियमित संचालन एवं पारदर्शी लेखा-जोखा रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि वे आत्मनिर्भरता की ओर भी सशक्त कदम बढ़ा रही हैं।
प्रथम चरण में रंका प्रखंड के रंका संकुल संगठन एवं विश्रामपुर संकुल संगठन को राशि उपलब्ध कराई गई। जिसके तहत मालवाहक वाहनों की खरीद की गई है। इन वाहनों का उपयोग सखी मंडल की दीदियों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार तक पहुँचाने में किया जाएगा। इससे स्थानीय उत्पादों की बिक्री और आमदनी दोनों में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि “आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के तहत वाहनों की उपलब्धता से अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वे न केवल अपनी आजीविका में सुधार ला रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं।”
कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जेएसएलपीएस डीपीएम बिमलेश कुमार शुक्ला, जिला प्रबंधक स्किल जॉब नवल किशोर राजू, बीपीएम रंका अविनाश शुक्ला, सीसी अनुपम कुमार तथा संकुल संगठन की दीदियां उपस्थित रहीं।
