“कॉफी विद एसडीएम” कल

“कॉफी विद एसडीएम” कल

इस बार पारंपरिक लोहार का काम करने वाले होंगे मेहमान

लोहा गलाने वालों की मेहनत को मिलेगा मान

दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

गढवा : परंपरागत रूप से लोहे का काम करने वाले श्रमजीवी लोहारों को इस बार “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सामान्यतः यह कॉफी संवाद कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार को आयोजित होता है, किंतु इस बार बुधवार को विश्वकर्मा पूजा का अवकाश रहने के कारण इसे मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।

संवाद कार्यक्रम के मेजबान सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत उन परिवारों के सम्मान से होगी जो पीढ़ी दर पीढ़ी लोहे को गलाकर कृषि औजार, घर-गृहस्थी के सामान तथा अन्य उपयोगी वस्तुएँ बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ये कारीगर ग्रामीण जीवन और कृषि व्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना जाएगा।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि पारंपरिक लोहार समुदाय से जुड़े मेहनतकश लोगों को विभिन्न कौशल विकास योजनाओं, स्वरोजगार एवं वित्तीय सहायता योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके और पारंपरिक कला-संस्कृति भी सुरक्षित रह सके।

कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र, श्रम विभाग, बैंकिंग संस्थान एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इन विभागों के माध्यम से इन्हें लोन व सब्सिडी, कौशल विकास प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं के लाभ, बच्चों की शिक्षा व छात्रवृत्ति योजनाएँ, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

एसडीएम ने उम्मीद जताई कि इस संवाद कार्यक्रम से इस वर्ग को नयी ऊर्जा व दिशा मिलेगी और उनकी परंपरागत कला को आधुनिक समय में टिकाऊ बनाने में मदद मिलेगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media