प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित
आम जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन – उपायुक्त
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उपायुक्त सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने समाहरणालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। आज के जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।
जनता दरबार में सर्वप्रथम गढ़वा प्रखंड के हरैया निवासी सुमन देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को बताया की उनके पति को मस्तिष्क से सम्बंधित बीमारी है जिसकी वजह से वह कोई कार्य नहीं करते है और परिवार के भरण-पोषण के लिए उनको मजदूर कर के अपने पति तथा बच्चों का पलक पोषण करते हैं। ऐसे में वह अपने परिवार को सही तरीके से पालन पोषण नहीं कर पा रही है। उन्होंने बताया की उनको तीन बच्चे है जो अभी बीमार है जिनका ईलाज राशन कार्ड न होने की वजह से नहीं हो पा रहा है। अतः उन्होंने उपायुक्त से राशन कार्ड निर्गत करने हेतु अनुरोध किया जिससे उनके बच्चों का ईलाज हो सके तथा मईंया सम्मान योजना से भी लाभान्वित करने की बात कहीं।
वहीं बिशुनपुरा से आये अवधेश रजवार ने अपना आवेदन उपायुक्त को देते हुए बताया की उनके ही गाँव के प्रदीप चन्द्रवंशी ने उनके जमीन में लगे आम के बागवानी में लगे पेड़ को उखाड़ कर फेक दिया और मारपीट की बोला की यह जमीन मेरा है। मैंने जब लोगों से मदद के लिए आवाज लगाई तो वह भाग गया। इससे सम्बंधित मैंने बिशुनपुरा अंचल तथा थाना में भी शिकायत किया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। अतः उन्होंने उपायुक्त से जाँच कराते हुए उचित कार्यवाई की माँग की। डंडई प्रखंड के ग्राम बौलिया निवासी मुखलाल राम ने अपने आवेदन में उपायुक्त को बताया की उनका उम्र 50 वर्ष से अधिक है और उन्होंने वृद्धा पेंशन के लिए अपने ब्लॉक में कितने बार आवेदन दे चुके हैं इसके बावजूद भी उनका वृद्धा पेंशन योजना का लाभ अभी तक नहीं दिया जा रहा है। अतः उन्होंने उपायुक्त से पेंशन योजना लाभ दिलाने हेतु अनुरोध किया। वहीं कांडी प्रखंड के कसनप ग्राम से आयी संध्या देवी ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया की अंचल कार्यालय कांडी में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी गणेश चौधरी द्वारा पिछले तीन सालों से अब तक उनके जमीन को ऑनलाइन न करने तथा भ्रमित करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी कांडी के द्वारा उनके कार्य को कर दिया गया है किंतु राजस्व कर्मचारी के द्वारा टालमटोल किया जा रहा है तथा पैसे की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब से उनकी नौकरी लगी है तब से वह कांडी आंचल में ही पदस्थापित है और इसी वजह से वह अपना धौंस जमाते रहते हैं। अतः उन्होंने उपयुक्त से अपनी जमीन के मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए ऑनलाइन करने हेतु अनुरोध किया।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया, साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं। *“उपायुक्त ने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है, जिससे शासन की पारदर्शिता बढ़ती है।”*








