आपातकालीन स्थिति में सहायता हेतु करें संपर्क – अपर समाहर्ता
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़ गढ़वा
गर्मी और बरसात के मौसम के मद्येनजर आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु आपदा प्रबंधन जिला गढ़वा द्वारा आमजनों के जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। अपर समाहर्ता राज महेश्वरम द्वारा उक्त बातों की जानकारी देते हुए गढ़वा जिले के आम नागरिकों से अपील की गई है कि अतिवृष्टि, अगलगी, जलाशयों में डूबने की सूचना, अतिवृष्टि के कारण घर गिरने आदि आपातकालीन स्थिति अथवा इसी प्रकार की अन्य घटनाओं में सहायता हेतु गढ़वा जिले के नागरिक जिला आपदा प्रबंधन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 112 या 6201261084 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन, गढ़वा पूरी तरह से तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। उन्होंने वर्षा ऋतु के दौरान अति वृष्टि से होने वाले खतरों को ध्यान में रखकर तत्काल सूचना दिए जाने पर बल दिया है। कहा कि जिला का एक बड़ा इलाका सोन एवं कोयल के साथ-साथ विभिन्न नदियों के किनारे बसता है। जिसमें आए दिन बाढ़ आने एवं गांव में पानी घुसने अथवा ग्रामीणों के नदियों के बीच फंसे होने की घटनाएं होती रहती हैं। इसके साथ ही विषैले जंतुओं के काटने एवं आहर पोखरों में डूबने की अधिकांश घटनाएं प्रकाश में आती हैं। ऐसी किसी भी विपरीत परिस्थिति में आपदा प्रबंधन के उपरोक्त नंबरों पर तत्काल सूचना देने की अपील अपर समाहर्ता ने की है। बेहतर होगा सभी लोग आपदा प्रबंधन के नंबरों को अपने-अपने मोबाइल में सेव कर ले और व्यापक जनहित में सूचना दिए जाने की कार्रवाई जरूर करें।