किसानों को लाभान्वित करने हेतु कृषि विभाग की योजनाओं का व्यापक अवलोकन
खुदरा उर्वरक दुकान का निरीक्षण, गुणवत्ता व वितरण व्यवस्था की जांच
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने आज क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मेराल प्रखण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रखण्ड परिसर में उपस्थित किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण कर लाभान्वित किया और कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मेराल प्रखण्ड परिसर स्थित सरकारी गोदाम का अवलोकन किया। उन्होंने गोदाम में भंडारण की स्थिति, साफ-सफाई एवं समुचित प्रबंधन को लेकर गहन समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कृषि पाठशाला का निरीक्षण एवं कार्यों में गति लाने का निर्देश: उपायुक्त यादव ने कृषि विभाग की प्रमुख पहल ‘कृषक पाठशाला’ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संचालक संस्था को सभी निर्माण एवं प्रशिक्षण संबंधी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। ताकि अधिक से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो सकें।
खुदरा उर्वरक दुकान का निरीक्षण, गुणवत्ता व वितरण व्यवस्था की जांच: निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नेनुआ मोड़ स्थित कृषि विकास भवन नामक खुदरा उर्वरक दुकान का अवलोकन किया। इस दौरान खाद-बीज की गुणवत्ता, स्टॉक पंजी, दर सूची एवं वितरण प्रक्रिया की जांच की गई। कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद को किसानों की सुविधा के लिए पारदर्शी और प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

प्रगतिशील किसान के यहां योजनाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन: इसके उपरांत उपायुक्त यादव ने प्रगतिशील किसान हरि प्रसाद के कृषि प्रक्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना, टपक सिंचाई सेट, सेड नेट हाउस जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के अन्य किसानों को भी इस तरह की योजनाओं का लाभ नियमानुसार दिया जाए।
छतरपुर PACS का निरीक्षण एवं बीज विनिमय योजना की समीक्षा: भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने चिरौंजिया मोड़ स्थित छतरपुर PACS का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बीज विनिमय योजना के अंतर्गत अनुदानित दर पर किसानों को वितरित किए जा रहे बीज की गुणवत्ता व प्रक्रिया की समीक्षा की। साथ ही पैक्स के द्वारा की जा रही अन्य कृषि कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली।
उपायुक्त यादव ने स्पष्ट किया कि कृषि इनपुट्स की सुलभता, पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हित में हरसंभव प्रयास करता रहेगा।