भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2025

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2025

उम्मीदवार 11 से 31 जुलाई 2025 तक कर सकेंगे आवेदन



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन एयर फोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को ही प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। इस भर्ती में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता को दो श्रेणियों में बांटा गया है, विज्ञान वर्ग और गैर-विज्ञान वर्ग।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता

1. भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या 12वीं कक्षा गणित, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास किया होना चाहिए।

2.साथ ही उम्मीदवारों के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाईल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में इंग्लिश के साथ कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हुए होने चाहिए।

3.अन्य स्ट्रीम के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 10+2 में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए और इंग्लिश विषय में भी 50 फीसदी अंक प्राप्त किए होने चाहिए। इसके अलावा उनके पास दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स भी न्यूनतम 50 फीसदी पास अंकों के साथ होना चाहिए।

4.आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच हुआ हो।

अधिक जानकारी के लिये भारतीय वायु सेवा की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media