एसपी ने पुलिस को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग लेना किया कंपलसरी

एसपी ने पुलिस को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग लेना किया कंपलसरी

डॉक्टर विभिन्न थानों में जाकर दे रहे ट्रेनिंग



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज गढ़वा


पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के द्वारा जिले के सभी थाना/ओपी में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों तथा चौकीदारों को First Aid का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेने का निर्देश दिया गया है। ताकि आपातकाल एवं सड़क दुर्घटना के दौरान तत्काल जरूरतमंद लोगों को गढ़वा पुलिस के द्वारा सेवार्थ भाव से प्राथमिक उपचार देकर उसकी जीवन रक्षा की जा सके। आज जिले के डंडई, मेराल, रमकंडा, चिनिया एवं बड़गड़ थाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा थाना परिसर में ही उपस्थित होकर संबंधित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों एवं चौकीदारों को First Aid का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान First Aid किट बॉक्स में उपलब्ध सभी दवाइयों एवं अन्य उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media