भंडरिया पुलिस ने किया रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन

भंडरिया पुलिस ने किया रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन

इसमें सिविल प्रशासन, पत्रकार व छात्राओं ने लिया भाग



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज गढ़वा


दिनांक 08 अगस्त 2025 को जिले के भंडरिया थाना परिसर में थाना प्रभारी भंडरिया, अंचलाधिकारी भंडरिया, BDO भंडरिया, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार एवं पत्रकार बंधुओं के साथ स्कूल की छात्राओं के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया। साथ ही उपस्थित छात्राओं को थाना एवं पुलिस पदाधिकारी के काम करने के तरीके एवं नए कानून के बारे में जानकारी देकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्राओं ने भी काफी गर्मजोशी के साथ अपने मन के सवालों को सबके सामने बेझिझक रखा। इस अवसर पर बच्चों ने मिठाइयां एवं चॉकलेट बांटकर खुशियां साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने भी बच्चों को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ उन्हें हमेशा सुरक्षित और सहयोगात्मक माहौल प्रदान करने का आश्वासन दिया। गढ़वा पुलिस समाज और पुलिस के बीच आपसी विश्वास एवं स्नेह को और सुदृढ़ करने हेतु ऐसे आयोजनों को महत्व देती है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media