दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त श्री यादव ने मौके पर ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कई मामलों में वहीं पर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम भी उठाए गए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
आज के जनता दरबार में सदर प्रखंड के कल्याणपुर निवासी परमानंद यादव, अरुण कुमार यादव, अनिल यादव, राजेंद्र यादव व अन्य ने आवेदन समर्पित करते हुए बताया कि ग्राम कल्याणपुर के उक्त सभी ग्रामीणों के नाम से बिजली कनेक्शन उपलब्ध है परंतु उस गांव में बिजली का पोल, तार आदि विभाग की ओर से अभी तक नहीं लगाया गया है, जिसके कारण विद्युत कनेक्शन लेने के बावजूद भी उन्हें विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती है एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया है। मंझीआँव प्रखंड के मंझीआँव निवासी मंजू देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति प्रदान करने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि उनके ससुर स्वर्गीय कुंवर साव के नाम से जन वितरण प्रणाली दुकान आवंटित था, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि अनुकंपा के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जन वितरण प्रणाली दुकान परिजनों को मिल सकता है। अतः उन्होंने अपने स्वर्गीय ससुर के जन वितरण प्रणाली दुकान के स्थान पर नए जन वितरण प्रणाली दुकान चलाने हेतु अनुज्ञप्ति प्रदान करने का अनुरोध किया है। सदर प्रखंड के बलीगढ़ निवासी ताहिर हुसैन अंसारी ने कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन पत्र समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में पंजाब नेशनल बैंक गढ़वा से उन्होंने कृषि ऋण लिया था। कृषि ऋण लेने के बाद उनके क्षेत्र में लगातार कम बारिश होने एवं सुखाड़ की स्थिति बन जाने के कारण फसलों का उत्पादन ठीक से नहीं हो सका, जिसके कारण वे कृषि ऋण का भुगतान पूरी तरह से नहीं कर सकें हैं। उन्होंने कृषि ऋण माफी हेतु पूर्व में भी आवेदन समर्पित किया था जिसमें कृषि ऋण माफी हेतु उन्हें आश्वासन दिया गया था परंतु अभी तक कृषि ऋण माफी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर ऋण की कुछ राशि को चुकाया है परंतु पूर्ण रूप से ऋण चुकाने में असमर्थ हैं। अतः उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई कृषि ऋण माफी योजना के तहत अपना ऋण माफी करने का अनुरोध किया है।


उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निदेशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडो में भी दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा द्वारा भी आज जनता दरबार का आयोजन कराया गया, जिसमें अच्युत कृष्णा पिता मदन कुमार ठाकुर ग्राम खजूरी, चिरौंजिया का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का आवेदन प्राप्त हुआ। शीला कुमारी, बीरबंधा का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। बशारत अंसारी ग्राम जाटा का वृद्धावस्था पेंशन रुका हुआ था, जिसे चालू कराने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। फरहत रबाब, कल्याणपुर का मईयाँ सम्मान योजना समेत अन्य मामलों के अंतर्गत अन्य ग्रामीणों का भी आवेदन प्राप्त हुआ, जिसका निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
