नवादा में सेप्टिक टैंक हादसे में चार लोगों की मौत

नवादा में सेप्टिक टैंक हादसे में चार लोगों की मौत

जिला मुख्यालय के पड़ोस में हुआ भीषण हादसा, करूण चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव में शुक्रवार सुबह सेप्टिक टैंक में उतरने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सगे भाई और गांव का एक मिस्त्री शामिल है।

मृतकों की पहचान मोती चौधरी के पुत्र अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42), राजू शेखर चौधरी (55) और मल्टू राम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, राजू शेखर चौधरी के घर में बने नए सेप्टिक टैंक का ढक्कन खोलने और सफाई का काम किया जा रहा था। सबसे पहले मल्टू राम नीचे उतरे और वापस नहीं लौटे। उन्हें देखने के लिए क्रम से राजू शेखर, अजय और चंद्रशेखर भी टैंक में गए, लेकिन चारों जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। गढ़वा सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, टैंक में मौजूद जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हुई है।

हादसे के बाद नवादा गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। चारों तरफ मातम पसरा है। जिला में ठीक इसी तरह का हादसा कई बार पेश आया है। लेकिन आज भी महीनों व सालों से बंद टंकी में लोग घुस जाते हैं। जिसका नतीजा पीढ़ियों को भुगतना पड़ता है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media