घटनास्थल से पिस्तौल और चाकू बरामद
लोगो ने कहा प्रेम प्रसंग में हुई घटना
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाहा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक और एक युवती का शव लावारिस हालत में बरामद हुआ। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल और चाकू बरामद किया। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन प्रारंभिक स्तर पर दोनों की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।
बाद में शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मृतका के परिजन गढ़वा थाना पहुंचे। तब जाकर दोनों शवों की पहचान हुई। मृत युवक की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड गांव निवासी लक्ष्मण चंद्रवंशी का पुत्र सुमित कुमार (26 वर्ष) तथा युवती की पहचान पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम गांव निवासी शिवनाथ राम की पुत्री कृति कुमारी (24 वर्ष) के रूप में हुई।
मृतका शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी: जानकारी के अनुसार कृति की शादी वर्ष 2018 में डाल्टनगंज के नावाटोली निवासी संतोष कुमार चंद्रवंशी के साथ हुई थी। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। फिलहाल वह पिछले एक माह से अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार की दोपहर उसने परिजनों से कहा कि वह राशन लेने जा रही है। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
जब पिता शिवनाथ राम ने फोन पर जानकारी ली तो कृति ने बताया कि वह आज घर नहीं आएगी क्योंकि उसके ससुराल में किसी की तबीयत खराब है। उसने कहा कि वह अगले दिन वापस आएगी। लेकिन देर रात करीब 1 बजे मृतका के पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी पर चाकू से हमला हुआ है और उसके साथ मौजूद युवक ने खुद को गोली मार ली है।
प्रेम प्रसंग की हो रही चर्चाएं: घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सुमित और कृति के बीच प्रेम प्रसंग था। हालांकि दोनों के परिजन इस संबंध में साफ तौर पर कुछ नहीं कह पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कृति की एक बहन की शादी सुमित कुमार के घर में हुई है। इसी वजह से कृति का वहां आना-जाना होता था। लोगों का मानना है कि इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी होगी।
सुमित का भतीजा लेकर आया था गढ़वा: मामले की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सुमित अपने घर से पैदल निकला था। रास्ते में उसकी मुलाकात बड़े भाई अमित से हुई। जब अमित ने उससे पूछा कि कहां जा रहे हो तो उसने टालते हुए कहा कि बस ऐसे ही घूम रहा हूं। कुछ देर बाद उसने अपने भतीजे को फोन कर बाइक लेकर चैनपुर बुलाया।
भतीजा जब बाइक लेकर पहुंचा तो सुमित ने कृति को भी अपने साथ बैठा लिया और तीनों गढ़वा की ओर चल पड़े। लेकिन रास्ते में तहले पुल के पास सुमित ने अपने भतीजे को वापस जाने को कह दिया। भतीजा वहां से लौट गया। लेकिन देर रात तक जब सुमित घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तभी सूचना मिली कि परसाहा गांव के पास एक युवक और युवती का शव पड़ा है। युवक को गोली लगी थी जबकि युवती पर चाकू से वार किया गया था।
पुलिस की जांच जारी: गढ़वा थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से पिस्तौल और चाकू बरामद किए गए हैं। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग और आपसी विवाद का प्रतीत होता है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि सुमित ने खुद को गोली मारी या किसी ने उस पर फायरिंग की। इसी तरह यह भी स्पष्ट नहीं है कि युवती की मौत किस परिस्थिति में हुई। पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और परिजनों एवं ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।