शहीदों व महापुरूषों के साथ भेदभाव कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे : मिथिलेश ठाकुर

शहीदों व महापुरूषों के साथ भेदभाव कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे : मिथिलेश ठाकुर

पूर्व मंत्री मिथिलेश ने किया शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा का अनावरण

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : वीर शहीद अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के मौके पर बुधवार को शहर के मझिआंव मोड़ पर प्रतिमा का अनावरण किया गया। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री, झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने परमवीर चक्र विजेता वीर शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान लोगों ने पूर्व मंत्री को माला पहनाकर एवं बुके देकर काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

मौके पर पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता वीर शहीद अब्दुल हमीद भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर में एक सिपाही थे। जिन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान खेमकरण सैक्टर के आसल उत्ताड़ में लड़े गए युद्ध में अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करते हुए वीरगति प्राप्त की। जिसके लिए उन्हें मरणोपरान्त भारत का सर्वोच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र मिला। शहीद होने से पहले परमवीर अब्दुल हमीद ने मात्र अपनी “गन माउन्टेड जीप“ से उस समय अजेय समझे जाने वाले पाकिस्तान के “पैटन टैंकों“ को नष्ट कर दिया था। उनकी वीरता आज भी अमर है। ऐसे ही वीर शहीदों की वजह से भारत आज भी आजाद है। श्री ठाकुर ने कहा कि इद्रिसी समाज की मांग पर उन्होंने विधायक निधि से इस प्रतिमा को स्वीकृत किया था। परंतु चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाने के कारण अनावरण नहीं हो सका था। उन्होंने कहा कि यह कार्य विधायक को करना चाहिए था। परंतु उन्हें इन सब से कोई लेना-देना नहीं है। गढ़वा में जब भी कोई नेक कार्य होता है तब वे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को गुमराह कर रोकवाने एवं अच्छे माहौल को खराब करने का काम करते हैं। प्रशासन को भी स्थिति की जांच करनी चाहिए। इस प्रकार के कार्य करने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झामुमो सबसे बड़ी आंदोलन की पार्टी है। जो लोग भी अच्छे कार्यां का विरोध करेंगे ऐसे लोगों का झामुमो के सिपाही ईंट से ईंट बजा देंगे। गढ़वा में जो भी अराजक स्थिति पैदा करने की कोशिश करेगा उसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे। शहीदों एवं महापुरूषों के साथ भेदभाव कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि विधायक हिंदु-मुस्लिम की बात करते हैं, उन्हें यह बताना चाहिए कि हिंदुओं के लिए उन्होने कौन सा कार्य किया है। मौके पर मुख्य रूप से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष शंभु राम, जवाहर पासवान, तनवीर आलम, नसीम खलीफा, सरफराज, मदनी खान, नितेश सिंह, फरीद खान, राजेश गुप्ता, चंदन जायसवाल, अनिता दत्त, डॉ इस्तेयाक, ओबैदुल्लाह हक अंसारी, संतोष केसरी,नारद तिवारी, धनंजय तिवारी, शौकत कुरैशी, ज्योति प्रकाश केशरी, गुप्तेश्वर ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मिथिलेश ठाकुर लगवायेंगे अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा: शहर के मझिआंव मोड़ पर परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोग शहीद की प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेई की प्रतिमा लगवाने को तैयार हूं। जो लोग अटल जी की प्रतिमा लगवाना चाहते हैं वे लोग मुझसे आग्रह करें, वे जहां कहेंगे वहां मैं अपनी पूरी राशि लगाकर अटल जी की प्रतिमा स्थापित कराउंगा और अनावरण भी उन्हीं लोगों से कराउंगा। उन्होंने कहा कि मैं शहीदों एवं महापुरूषों के साथ कोई भेदभाव नहीं करता हूं। लोग जब चाहें मुझसे मिलें, मैं सहर्ष बाजपेई जी की प्रतिमा लगवाउंगा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media