दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उपायुक्त के निर्देशानुसार गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति, विभिन्न वार्डों में चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं विधि व्यवस्था संबंधी विषयों की सरसरी तौर पर जांच की। इमरजेंसी में रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक मौजूद मिले, इमरजेंसी वार्ड में लोगों का समुचित इलाज चलता हुआ पाया गया, किंतु प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप अनुपस्थित पाई गई। चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि रोस्टर के अनुरूप डॉक्टर माया कुमारी की ड्यूटी है लेकिन माया कुमारी प्रशिक्षण पर गई हैं, तो उनके प्रतिस्थापक के रूप में डॉक्टर पूजा को मौजूद रहना था, किंतु डॉक्टर पूजा मौके पर मौजूद नहीं मिलीं।
सूचना पट पर रोस्टर ड्यूटी की जानकारी भी अद्यतन नहीं थी। बल्कि अभी भी 1 सितंबर का रोस्टर ही आम सूचना पट पर प्रदर्शित था। उल्लेखनीय है कि पूर्व की कई विजिट के दौरान भी यहां का रोस्टर अद्यतन नहीं पाया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी ने उक्त विषयों की जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक को देते हुए उनसे कहा कि अस्पताल के सूचना पट पर रोस्टर ड्यूटी का चार्ट प्रदर्शन एवं रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करवायें। अस्पताल में साफ सफाई का स्तर बेहतर था, अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ मरीज बेड से नीचे लेटे हुए थे। हालांकि मरीजों ने चिकित्सीय देखभाल के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम ने मरीजों के परिजनों से भी बात की तो परिजनों ने भी अस्पताल कर्मियों की सेवाओं के प्रति संतोष जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल उपाधीक्षक को यहां के चिकित्सकों के द्वारा बेहतर समन्वयात्मक सहयोग नहीं मिल पा रहा है, कुछ पुराने डॉक्टर रोस्टर आदेश के मानने में भी किसी दिन आनाकानी करने लगते हैं, इस पर उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे समन्वात्मक विषयों के बारे में सिविल सर्जन या उपायुक्त को अवगत करवायें। एसडीएम ने कहा कि सदर अस्पताल जिले का एकमात्र प्रमुख सार्वजनिक चिकित्सालय है इसको कैसे बेहतर बनाए रखा जाए इसके लिए पूरी चिकित्सीय टीम को जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग मिलेगा।
