एसडीएम ने तीन सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

एसडीएम ने तीन सरकारी विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के साथ संवाद किया, लिया फीडबैक

रेजो तथा लखेया में एसडीएम ने स्वयं भोजन कर मिड डे मील की गुणवत्ता जांची, दिये आवश्यक निर्देश



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ आयोजित शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में भाग लिया तथा अभिभावकों से विद्यालीय व्यवस्था पर प्रत्यक्ष फीडबैक लिया। एसडीएम ने स्कूली बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य शैक्षणेत्तर गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में मिड-डे मील योजना की भी गहन जांच की गई। दो विद्यालयों में एसडीएम ने स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की।

रेजो मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील मेन्यू के अनुरूप हरी सब्ज़ी न परोसे जाने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की तथा भविष्य में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों को मिलने वाले पोषक आहार में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक गण, छात्र छात्राएं तथा स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media