प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित
आम जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनता दरबार का आयोजन- उपायुक्त
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त जनता दरबार में सर्वप्रथम डंडई प्रखंड के महुदंड निवासी रमाशंकर ठाकुर ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने द्वारा कृत कार्यों के विरुद्ध दैनिक मजदूरी भुगतान नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि डंडई प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास कोषांग में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में दैनिक मजदूरी पर कार्य करते थें। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में दैनिक मजदूरी पर कार्य करने के विरुद्ध 13 माह का मानदेय लंबित है। दैनिक मजदूरी के भुगतान हेतु उन्होंने बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किया है। परंतु अभी तक भुगतान लंबित है। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते अपने परिवारजनों का इलाज कराने में असमर्थ हैं। अत: उन्होंने उपायुक्त श्री यादव से अपने बकाया दैनिक मजदूरी के भुगतान करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। रमना प्रखंड के मड़वनिया निवासी ननह्कू प्रजापति ने आवेदन समर्पित करते हुए NH-75 सड़क चौड़ीकरण के दौरान अधिगृहित किए गए भूमि का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि NH-75 सड़क चौड़ीकरण के दौरान उनके निजी भूमि को भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिगृहित किया गया है। जिसका मुआवजा भुगतान अभी तक लंबित है। उन्होंने अधिगृहित भूमि के विरुद्ध मुआवजा भुगतान करने का अनुरोध किया है। भवनाथपुर प्रखंड के कैलान निवासी चंद्रावती देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए राशन नहीं मिलने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा बताया गया कि उनका राशन कार्ड पोर्टल से डिलीट कर दिया गया है। अतः उन्होंने अपना राशन कार्ड पुन: चालू करने का अनुरोध किया है। गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर, छतरपुर निवासी गुलाम कादिर ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके निजी जमीन का उनके पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं। इसके बावजूद भी गुड्डू पांडेय नाम के व्यक्ति द्वारा उनके निजी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने इस संबंध में उचित कार्रवाई करते हुए भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराने का आग्रह किया है।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।
