माटी कला शिल्पकारों को उपायुक्त ने प्रदान किया विद्युत चालित चाक

माटी कला शिल्पकारों को उपायुक्त ने प्रदान किया विद्युत चालित चाक

स्थानीय शिल्पकारों को मिलेगा स्वरोजगार, बढ़ेगी आमदनी



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : झारखंड माटी कला बोर्ड के तत्वावधान में गढ़वा जिला अंतर्गत माटी कला शिल्पकारों (कुम्हारों) को 90% अनुदान पर विद्युत चालित चाक उपलब्ध कराने की योजना के तहत दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा ग्राम तेनार की कांति देवी एवं राकेश कुमार प्रजापति को विद्युत चालित चाक प्रदान किया गया। वहीं शेष लाभुकों को प्रखंड कार्यालय गढ़वा से चाक का वितरण किया गया।

इस योजना के अंतर्गत झारखंड माटी कला बोर्ड द्वारा गढ़वा जिले के लिए कुल 35 विद्युत चाक का आवंटन किया गया था। चयनित लाभुकों को केवल 10% अंशदान (₹2350) जमा कर यह चाक उपलब्ध कराया गया। सभी प्रखंडों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर लाभुकों का चयन नियमानुसार किया गया।

उपायुक्त श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व के समय मिट्टी के दीपक एवं अन्य बर्तनों की मांग अधिक होती है। विद्युत चालित चाक से कम समय में अधिक उत्पादन कर शिल्पकार अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने लाभुकों से चाक का सही उपयोग कर परिश्रमपूर्वक अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र गढ़वा के महाप्रबंधक रघुवर सिंह, EoDB मैनेजर दीपक कुमार तथा प्रखंड उद्यमी समन्वयक आशीष कुमार सिंह उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media