शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर शहीदों का सम्मान व परिजनों से मिलकर कृतज्ञता ज्ञापित की
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : जिला मुख्यालय गढ़वा स्थित 172 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलदीप कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 172 बटालियन सीआरपीएफ ने बटालियन मुख्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई। इस अवसर पर उन्होंने वीरों की शहादत से प्रेरणा और सदैव राष्ट्र सेवा में समर्पण की भावना की चर्चा उपस्थित अमित किशोर सहायक कमांडेंट, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आस्था कोहली एवं तीन महिला आईपीएस अदिति वर्मा, ऐमन रिजवान एवं मेघा अग्रवाल तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों से की। इस अवसर पर सीआरपीएफ के शहीद कार्मिकों के परिजनों से वाहिनी के अधिकारियों ने उनके घर पर जाकर उनसे मुलाकात किया। उनका कुशल क्षेम जाना और परिजनों के प्रति सम्मान व श्रद्धा अर्पित की। शहीद सिपाही/जीडी आशीष कुमार सिंह के ग्राम गरनाहा टोलरा विद्यालय परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण उप निरीक्षक/ जीडी धर्मेंद्र सिंह 172 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा किया गया शहीद सिपाही/जीडी आशीष कुमार तिवारी शौर्य चक्र (मरणोपरांत) के पैतृक आवास ग्राम चेचरिया – अटौला के विद्यालय परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर उप निरीक्षक/जीडी हरिराम जाट 172 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा माल्यार्पण किया गया। शहीद सिपाही/जीडी रूपेश कुमार सिंह के ग्राम पुर्नाडीह जिला पलामू में उनकी प्रतिमा पर उप निरीक्षक/जीडी राहुल द्वारा एवं शहीद सिपाही/जीडी उदय कुमार यादव ग्राम बरही जिला पलामू में उनकी प्रतिमा पर उप निरीक्षक/जीडी महेश सिंह 172 बटालियन द्वारा माल्यार्पण किया गया। बटालियन के अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति पूरे सीआरपीएफ की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर 172 बटालियन सीआरपीएफ के अन्य कार्मिक तथा स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास 1959 से जुड़ा हुआ है उस वर्ष 21 अक्टूबर को लद्दाख के हॉटस्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 10 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। 21 अक्टूबर को पूरे भारतवर्ष में सभी पुलिस वालों द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।








