प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित
आम जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी होता है जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन- उपायुक्त
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज की जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम कांडी प्रखंड के सरकोनी निवासी राजेंद्र राम ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने भूमि पर अपने ही गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वे एक खतियानी रैयत हैं, जिनकी भूमि पर दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा करके खेती बाड़ी करने से रोका जा रहा है तथा लगे फसल को नष्ट कर दिया गया है। उनके द्वारा अपने निजी भूमि से संबंधित आवश्यक कागजात भी प्रस्तुत किए गये। उपायुक्त द्वारा अंचल अधिकारी कांडी को मामले की जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। भवनाथपुर प्रखंड के अधौरा निवासी लीलावती देवी द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास का निर्माण पूर्व से स्वीकृत पंचायत के स्थान पर किसी अन्य पंचायत में बनाने हेतु अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व से स्वीकृत पंचायत में उनके पैतृक भूमि पर विवाद होने के कारण आवास का निर्माण नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु योग्य भूमि भवनाथपुर प्रखंड के अन्य पंचायत में क्रय किया है। उक्त मामले के निष्पादन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर को आवश्यक निर्देश दिए गए। सदर प्रखंड के तिलदाग निवासी वीरेंद्र साव ने आवेदन समर्पित करते हुए अपने भाइयों द्वारा उनके अधिकार के जमीन को उन्हें बिना किसी जानकारी दिए बिक्री किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई ने उनके हिस्से में मिले जमीन को उनके बिना किसी जानकारी के ही हैदर अली नाम के व्यक्ति से बिक्री कर दिया है एवं क्रेता हैदर अली द्वारा वीरेंद्र साव को उक्त भूमि से बलपूर्वक बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त से उक्त भूमि का म्यूटेशन रुकवाने/रद्द कराने संबंधी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उपायुक्त द्वारा संबंधित एलआरडीसी को मामले के जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सदर प्रखंड के ही संघत मोहल्ला निवासी लखन प्रसाद कश्यप द्वारा उपायुक्त को आवेदन समर्पित करते हुए अपने क्रय किए गए भूमि पर निर्माण कार्य होने से दबंग व्यक्तियों द्वारा रोके जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्ष पहले उन्होंने भूमि क्रय किया था एवं उस भूमि पर उनका दखल कब्जा भी है। परंतु निर्माण कार्य करने पर दबंग व्यक्तियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। उक्त मामले के निष्पादन हेतु उपायुक्त द्वारा अंचल अधिकारी गढ़वा को मामले के जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। सदर प्रखंड के कल्याणपुर अंतर्गत विश्वकर्मा टोला के ग्रामीणों द्वारा गांव में बिजली तार की जर्जर अवस्था से उपायुक्त को अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली तार के जर्जर अवस्था होने के कारण मवेशी इसके चपेट में आ जा रहे हैं तथा कई अन्य अनहोनी होने की भी संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने उक्त टोले में बिजली के नए तार लगवाने हेतु अनुरोध किया है। मेराल प्रखंड के हासनदाग निवासी भिखारी चौधरी ने आवेदन समर्पित करते हुए सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि वज्रपात में उनकी बहू की मृत्यु हो गई। जिनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि वह एक गरीब व्यक्ति हैं एवं बच्चों के लालन पालन एवं भरण पोषण में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अतः उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा- राशन कार्ड का निर्माण, इंदिरा आवास, गैस चूल्हा व पेयजल हेतु बोरिंग की व्यवस्था कराने हेतु अनुरोध किया है।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।








