पांच दिन के बच्चे को बेचा, हिरासत में खरीदार महिला!

पांच दिन के बच्चे को बेचा, हिरासत में खरीदार महिला!

पलामू में पुलिस ने नवजात की खरीद-बिक्री को लेकर एक महिला को हिरासत में लिया


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : गढ़वा में डंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दंपती ने पांच दिन के मासूम बच्चे को बेच दिया। गढ़वा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पलामू के रेड़मा इलाके में छापेमारी कर बच्चे को रिकवर किया है। पुलिस ने इस दौरान बच्चे को खरीदने वाली एक महिला को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। 

डंडा के थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार को ही बच्चे को बेचा गया था और पलामू के रेड़मा इलाके में छापेमारी कर बच्चे को रिकवर किया गया है। बच्चा बेचने वाले को थाना बुलाया गया है जबकि खरीदने वाले को भी हिरासत में लिया गया है। दरअसल, गढ़वा जिला में डंडा के छपरदगा के रहने वाले एक दंपती ने शनिवार को ही अपने बच्चे को बेच दिया था। इस बात की जानकारी पुलिस को लग गई थी। पूरे मामले में गढ़वा के डंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने खुद से पहल करते हुए मेदिनीनगर के इलाके में छापेमारी करते हुए नवजात को बरामद किया है। नवजात को खरीदने वाली दंपती ने पुलिस को बताया है कि उसने पांच लाख में खरीदा था। नवजात का सौदा 3 से 5 लाख रुपए के बीच हुआ है। 

नवजात को रिकवर करने के बाद गढ़वा पुलिस के पूरे मामले की जानकारी सीडीसी को भी दी है और उसके सामने प्रस्तुत करने के लिए ले गई है। जानकारी के अनुसार नवजात के दादा का निधन हो गया है। जबकि मां की मानसिक हालत कमजोर है। जिस परिवार ने नवजात को खरीदा है वह आर्थिक रूप से संपन्न है और सदस्य नौकरी में है। कुछ महीने पहले पलामू के लेस्लीगंज के इलाके में गरीबी के कारण एक दंपती ने अपने नवजात को बेच दिया था।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media