प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निर्देशित
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उनके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनसुनवाई में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त जनसुनवाई में सर्वप्रथम रंका प्रखंड के रंका कला निवासी इस्माइल मियां द्वारा अपने ही गांव के मुस्तकीम अंसारी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि धोखे से उनकी जमीन मुस्तकीम अंसारी द्वारा लिखवा ली गयी है। जमीन वापस करने अथवा पैसा मांगने पर टाल मटोल किया जाता है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में उनके पुत्र का इलाज नहीं हो सका एवं मृत्यु हो गई। जिसके चलते वे आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं। अतः उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि मामले की जांच पड़ताल करते हुए जमीन वापस कराने अथवा जमीन के एवज में पैसे दिलाने की कृपा की जाए। मेराल प्रखंड के दुलदुलवा निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने आवेदन समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि वह एक दिव्यांग, असहाय एवं गरीब व्यक्ति हैं। जिनका खाता झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में है। परंतु उक्त बैंक द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण मुहैय्या नहीं कराया जा रहा है। अतः उन्होंने अनुरोध किया है कि उन्हें उक्त बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलाने के कृपा की जाए। ताकि वह अपना जीवन यापन ठीक ढंग से कर सके। डंडई प्रखंड के ग्राम करके निवासी रामधनी यादव ने अपने बैंक खाता से फर्जी निकासी होने के 1 साल बाद भी न्याय नहीं मिलने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनका बैंक खाता झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के डंडई शाखा में है। जिससे 1 साल पहले ₹193000 बिना किसी जानकारी के निकासी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस फर्जी निकासी की शिकायत उन्होंने डंडई थाना में किया था। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने इस फर्जी निकासी पर उचित कार्रवाई करते हुए पैसे वापस दिलाने का आग्रह किया है। प्रखंड नगर ऊंटारी के गंगटी निवासी चंद्रावती देवी ने आवेदन समर्पित करते हुए पिछले 1 साल पूर्व में किए गए ऑनलाइन आवेदन के पश्चात भी राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह एक अत्यंत गरीब व्यक्ति हैं, जिन्हें राशन कार्ड नहीं है। अतः उन्होंने राशन कार्ड निर्माण हेतु ऑनलाइन आवेदन का एप्लीकेशन नंबर समर्पित करते हुए राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया है। उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में परस्पर स्थानांतरण के मामले में ग्राम रोजगार सेवक प्रमोद कुमार ने आवेदन समर्पित किया। उन्होंने बताया कि वह गढ़वा जिले के डंडा प्रखंड में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। परंतु उनका पैतृक आवास डंडई प्रखंड में अवस्थित है। दूसरी और प्रेमचंद वर्मा प्रखंड डंडई में कार्यरत हैं एवं उनका आवास सदर प्रखंड गढ़वा में अवस्थित है। अत: उक्त दोनों ने आवेदन के माध्यम से अपने-अपने जटिल समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखते हुए परस्पर स्थानांतरण (म्युचुअल ट्रांसफर) के लिए अनुरोध किया है।
इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।








