एसडीएम ने संदिग्ध बालू भंडार की जांच का दिया आदेश

एसडीएम ने संदिग्ध बालू भंडार की जांच का दिया आदेश

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार को गढ़वा प्रखंड के हरैया गांव में संदिग्ध रूप से भंडारित बालू की जांच की। जांच के दौरान यार्ड के रूप में रखे गए लगभग 300 ट्रैक्टर-ट्रॉली के बराबर बालू का भंडार पाया गया। जिसके समीप एक निजी स्टॉक यार्ड के नाम का बोर्ड भी लगा हुआ था।

स्थल निरीक्षण के क्रम में भंडार के चारों ओर कुछ ही घंटे पूर्व ट्रैक्टरों की सहायता से बालू डंप किए जाने के स्पष्ट प्रमाण मिले। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने मौके पर अंचल अधिकारी गढ़वा सफी आलम को बुलाया तथा खनन पदाधिकारी को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

अंचल अधिकारी द्वारा संबंधित व्यवसायी को बुलाकर पूछताछ की गई। जिसमें यह जानकारी मिली कि उनके द्वारा बालू भंडारण व बिक्री का लाइसेंस लिया गया है। तथापि हाल ही में डंप की गई बालू के संबंध में वे संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर सके।

इस पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को पूरे मामले की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही जांच पूर्ण होने तक उक्त स्थल से किसी भी प्रकार के बालू के क्रय-विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media