![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सामाजिक प्रशासनिक सहयोग से निरंतर संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के तहत आज यह कार्यक्रम खोरीडीह पंचायत अंतर्गत लिखनिया गाँव में आयोजित किया गया। यहाँ निवास कर रहे श्रमिक परिवारों के बीच ठंड से बचाव के लिए आवश्यक गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार स्वेटर, जैकेट, शॉल एवं अन्य ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए गए। सर्द मौसम में मिली इस मदद से श्रमिक परिवारों ने राहत महसूस की और अभियान से जुड़े सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल वस्त्र वितरण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि उन लोगों के साथ खड़े होने का प्रयास है जो कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं। प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयास से यह मुहिम लगातार वंचित बस्तियों तक पहुँच रही है और मानवीय संवेदना को मजबूती दे रही है।








