शीतलहर को देखते हुए गढ़वा जिले के विद्यालयों के पठन-पाठन में अस्थायी परिवर्तन

शीतलहर को देखते हुए गढ़वा जिले के विद्यालयों के पठन-पाठन में अस्थायी परिवर्तन

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन गढ़वा 

बिंदास न्यूज, गढ़वा

 

गढ़वा : भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केंद्र, रांची द्वारा जारी विशेष मौसम बुलेटिन के अनुसार पूरे झारखंड राज्य में आगामी कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है। उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्णय लिया गया है।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश यादव के द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया गया है कि गढ़वा जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों में वर्ग KG से वर्ग 12वीं तक की कक्षाओं का पठन-पाठन दिनांक 10 जनवरी 2026 को स्थगित रहेगा। साथ ही निजी विद्यालयों में वर्ग 1 से 5 तक की कक्षाएं दिनांक 10 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक स्थगित रहेंगी, जबकि वर्ग 6 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी तथा गैर-सरकारी अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर ई-विद्या वाहिनी में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगे तथा विद्यालय के अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों का नियमित रूप से निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।

यह आदेश विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा जारी किया गया है एवं इसका अनुपालन तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाएगा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media