दूसरी औरत के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े गये मझिआंव सीओ प्रमोद

दूसरी औरत के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े गये मझिआंव सीओ प्रमोद

पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा और बाहर से ताला जड़कर किया हंगामा

पुलिस ने पकड़ी गई महिला को किया महिला थाना के हवाले

पत्नी डॉ श्यामा रानी के पूर्व सांसद पिता ने कहा गया में करेंगे मुकदमा


दिवंगत आशुतोष रंजन

 

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा



गढ़वा : जिला के मझिआंव स्थित सरकारी आवास में व इसके बाहर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। जहां एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा व खूब हंगामा किया। जिला के मझिआंव अंचल के सीओ को उनकी पत्नी ने घर में कैद कर दिया। सी़ओ को उनकी प्रेमिका के साथ सीओ  पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया। जिससे वह गुस्से से आग-बबूला हो गयी। इस सरकारी आवास परिसर में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया और मामले की जांच में जुट गयी।  गढ़वा जिला के मझिआंव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास में एक साथ थे। जिसकी सूचना उनकी पत्नी डॉ. श्यामा रानी को मिली। जानकारी मिलते ही पत्नी शनिवार अहले सुबह चार बजे सरकारी आवास की दीवार फांदकर चुपके से घर में घुस गई। जब वो घर में दाखिल हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। क्योंकि उनका पति किसी पराई औरत के साथ कमरे में रंगरलियां मना रहा  था। पत्नी ने उन दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने कमरे के सभी दरवाजों को बाहर से लॉक कर दिया। सीओ को जब इसकी भनक लगी तो वो गुस्से में आकर ताला खोलने के लिए चिल्लाने लगे।  इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन पत्नी के आक्रोश के आगे किसी की नहीं चली। अंत में थक हारकर सीओ साहब छत से कूदने का नाटक कर हंगामा करने लगे। इस बीच मझिआंव पुलिस ने सीओ आवास से सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया और महिला थाना गढ़वा के सुपुर्द कर दिया। 

सीओ की पत्नी डॉ. श्यामा रानी ने कहा कि मुझे बहुत पहले से शक था। लेकिन आज वह रंगेहाथ पकड़ा गया। अब हम कानून का सहारा लेंगे। वहीं सीओ के ससुर सह पूर्व सांसद रामजी मांझी ने कहा कि हमको इंसाफ चाहिए। आप लोग स्थानीय हैं। सब जानते हैं। इन्हें इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था। 

वहीं डॉ. श्याम रानी के भाई रोशन कुमार ने कहा कि इस तरह का काम किये हैं। हम समझे कि मियां-बीवी में लड़ाई होता ही है। लेकिन आज उन्हें  रंगेहाथ पकड़ लिया। हम लोगो ने प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया है। हमलोग कानून का सहारा लेंगे।

वहीं गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि ये मझिआंव सीओ का फैमिली मैटर है। इसको लेकर अब तक किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं आया है। अगर आवेदन दिया जाएगा तो इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media