विश्व रक्तदाता दिवस पर केसरवानी वैश्य सभा गढ़वा की सराहनीय पहल

विश्व रक्तदाता दिवस पर केसरवानी वैश्य सभा गढ़वा की सराहनीय पहल

सभा के सदस्यों ने पीड़ित मानवता के हित में किया रक्तदान


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
वीडियो एडीटर आकाश लोहार
बिंदास न्यूज़, गढ़वा

14 जून – वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के शुभ अवसर पर केसरवानी वैश्य सभा गढ़वा के बैनर तले दो युवाओं संदीप केशरी व प्रमोद केशरी की बिटिया आरुषि केशरी ने एक एक यूनिट रक्तदान कर मानवता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पुण्य कार्य में सभा के अध्यक्ष संतोष केसरी ने कहा कि रक्तदान सिर्फ सेवा ही नहीं, यह जीवन बचाने का संकल्प है। जो युवा आज खून देते हैं, वही कल समाज का भविष्य बनाते हैं। इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष रवि केसरी, उपाध्यक्ष रविंद्र केसरी, महामंत्री मंटू केसरी, महिला समिति की उपाध्यक्ष ललिता केसरी, तरुण सभा के उपाध्यक्ष आकाश केसरी, समाज के मंत्री नंदन केसरी, विवाह परिचय समिति के सदस्य मुकेश केशरी, सदस्य संजय केशरी ने सदर अस्पताल गढ़वा के ब्लड बैंक में उपस्थित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का मजबूत संदेश दिया। रक्तदान जीवन का सबसे अमूल्य उपहार है। चलो आज कुछ जीवन बचाएं रक्तदान करके मानवता निभाएं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media