भयमुक्त, नशामुक्त एवं अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने में गढ़वा पुलिस ने की हरसंभव मदद की अपील

भयमुक्त, नशामुक्त एवं अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने में गढ़वा पुलिस ने की हरसंभव मदद की अपील

पूरे जिले में पुलिस ने चलाया इससे संबंधित अभियान


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


गढ़वा पुलिस जिले के सभी थाना/ओपी अंतर्गत नशा मुक्त समाज की स्थापना, सड़क दुर्घटना में कमी लाने, महिलाओं को सुरक्षित कर भयमुक्त समाज का निर्माण करने, वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं थाना क्षेत्र के सभी गांवों में विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज जिले के रंका थाना अंतर्गत परियोजना कन्या उच्च विद्यालय, रंका एवं विशुनपुरा थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय, अमहर में बच्चों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, महिला संबंधी सुरक्षा तथा उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में विशेष जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा उन्हें इस बारे में अपने परिवार एवं आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने को बोला गया। साथ ही थाना प्रभारी, धुरकी के द्वारा धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कटहर कला, शारदा एवं उनसे सटे क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (मुखिया, जिला परिषद, प्रमुख एवं अन्य) ग्रामीणों के साथ नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के बैनर तले पैदल मार्च कर नशा को समाज से दूर करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। पैदल मार्च में शामिल लोगों ने पूर्ण भरोसा दिलाया कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में वे सब सहयोग करेंगे। पुलिस अधीक्षक गढ़वा का सभी थाना प्रभारी को निर्देश है कि ऐसे ही लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते रहें। ताकि जिले अंतर्गत भयमुक्त, नशामुक्त एवं अपराधमुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। आप सभी जिलेवासियों से भी गढ़वा पुलिस अपील करती है कि आप भी अपने स्तर से भयमुक्त, नशामुक्त एवं अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने में गढ़वा पुलिस का हरसंभव मदद करें।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media