बिना लाइसेंस चल रही पैथोलॉजी केंद्र को एसडीएम ने कराया बंद

बिना लाइसेंस चल रही पैथोलॉजी केंद्र को एसडीएम ने कराया बंद


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा

सदर एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार को कांडी भ्रमण के दौरान एक गैर पंजीकृत पैथोलॉजी केंद्र को बंद करवा दिया। दरअसल उनके भ्रमण के दौरान उन्हें एक संदिग्ध पैथोलॉजी सह जांच केंद्र दिखा। जिसकी उन्होंने सरसरी तौर पर जांच की। केजीएन पैथोलॉजी नाम से चल रहे इस जांच केंद्र का जिला स्तर से कोई पंजीकरण नहीं है। इसकी पुष्टि तब हुई जब जांच केंद्र संचालक से कागज मांगे गए। साथ ही सिविल सर्जन गढ़वा से फोन पर बात की गई। फलस्वरुप एसडीएम में इस पैथोलॉजी केंद्र को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश देते हुए मौके पर ही ताला लगवा दिया और संचालक को निर्देश दिया कि जब तक विधिवत पंजीकरण न हो जाए तब तक इस केंद्र को वे नहीं खोलेंगे। उल्लंघन करने पर उन पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन से भी इस पैथोलॉजी पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media