स्वास्थ्य की नियमित जांच सख्त जरूरी है : मुखिया श्रीकांत दुबे
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
एकल विद्यालय और राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चिरौंजिया स्थित पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ चिरौंजिया के मुखिया श्रीकांत दुबे एवं ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जांच शिविर में लगभग 170 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिरौंजिया पंचायत के मुखिया श्रीकांत दुबे ने कहा कि हमें अपना बीपी, शुगर सहित अन्य शारीरिक जांच नियमित रूप से कराते रहना चाहिए । इससे स्वास्थ्य समस्या की पहचान जल्द हो जाती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन व मन के लिए नियमित व्यायाम के साथ समय पर भोजन और नींद भी जरूरी है। सुंदर तन और मन से ही हमारा सामाजिक, आर्थिक और सर्वांगीण विकास संभव है।
आर.पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी ने कहा कि हेल्थ इज द रियल वेल्थ। स्वास्थ्य ही उत्तम धन है। हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए। इसकी समुचित देखभाल के लिए समय-समय पर जांच कराना अनिवार्य है। कई लोगों को यह पता भी नहीं रहता है कि उनका बीपी अथवा शुगर बढ़ा हुआ है। जांच के दौरान उन्हें इसकी जानकारी मिलती है। इसलिए प्रकृति प्रदत्त इस अनमोल जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हमें जागरूक रहना चाहिए।आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चिंता-तनाव भी हमें प्रभावित कर रहा है। इसके निदान के लिए नियमित योग, व्यायाम, भ्रमण और ससमय नींद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है। अतः लोग अपने अंदर छिपे हुए शत्रु को पहचानें तभी हमारा राष्ट्र विकसित होगा। विकसित, समृद्ध और संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न होने के बाद विदेशों में हमारा देश भारत का नाम आदर के साथ लिया जाएगा। इस मौके पर वार्ड मेंबर नौशाद आलम, डॉक्टर अंजलि, सुनील कुमार, राजू कुमार, श्वेता देवी, रामनाथ, मुकेश, राममणि, संगीता कुमारी, निरेखा कुमारी, रंजना कुजूर, मोहम्मद जावेद, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।