सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को किया गया आमंत्रित
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज गढ़वा
अपने अभिनव आयोजन के प्रतिभागियों का चयन ही उनकी दिव्य दृष्टि का परिचायक है। यह पंक्ति मैं वैसे ही नहीं कहता हूं। इस बार उस महत्वपूर्ण वर्ग को आमंत्रित किया गया है जो कई प्रकार से समाज को प्रभावित करते हैं। उनसे विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर विमर्श समय की खास जरूरत है। कैसे आइए आपको भी इस खबर के जरिए बताते हैं। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफ़ी विद एसडीएम” में इस बुधवार 16 जुलाई को प्रस्तावित कॉफी संवाद में अनुमंडल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सादर आमंत्रित किया गया है। इस विशेष संवाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स के साथ विभिन्न समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर खुले विचार-विमर्श और सुझावों का आदान-प्रदान किया जाएगा।
संजय कुमार ने बताया कि इस सप्ताह के कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और समाज में नि:स्वार्थ भाव से सक्रिय स्वैच्छिक लोगों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है। ताकि जमीनी स्तर की सामाजिक समस्याओं को बेहतर ढंग से समझा जा सके और उनके प्रभावी समाधान की दिशा में ठोस पहल की जा सके। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि पिछले 6 माह से चल रहे इस संवाद कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रशासनिक निर्णयन में जन भागीदारी को बढ़ावा देना और प्रशासन को अधिक समावेशी, सहभागी, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाना है। इस संबंध में उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया पर सकारात्मक रूप से सक्रिय रहने वाले इनफ्लुएंसर्स से अपील की है कि वे बुधवार 16 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करायें।