पलामू में बैंक ने ब्याज के रूप में दिए 61 लाख रुपये
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
मंईयां सम्मान योजना से सरकार को आमदनी हो रही है। झारखंड सरकार को पलामू जिले से 61 लाख रुपये का फायदा हुआ है। दरअसल, बैंकों को भेजी गई योजना की राशि पर ब्याज से 61 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। पलामू जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग ने ब्याज की राशि निकालकर सरकारी खजाने में जमा कर दिया है।
मंईयां योजना राशि पर प्राप्त ब्याज की राशि सरकारी खाते में जमा करने वाला पलामू पूरे झारखंड का पहला जिला बन गया है। 14 जुलाई को बैंक को पहली किस्त में 5320407 रुपये और दूसरी किस्त में 862311 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से प्राप्त हुए। बैंक ने सामाजिक सुरक्षा विभाग को ब्याज के रूप में 6182718 रुपये दिए हैं।
सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने कहा कि ब्याज की राशि सरकारी खजाने में जमा कर दी गई है। दरअसल, मंईयां योजना से जुड़ा सामाजिक सुरक्षा विभाग का खाता पहले एक राष्ट्रीयकृत बैंक में था। योजना की राशि राष्ट्रीयकृत बैंक के चालू खाते में थी। बाद में योजना की राशि निजी क्षेत्र के एक बैंक के बचत खाते में जाने लगी। विभाग को बचत खाते से ही ब्याज की राशि मिल रही है।
पलामू में मंईयां समान योजना के 349080 लाभुक हैं। इनके खातों में हर महीने 2500 रुपये के हिसाब से 87.27 करोड़ रुपये भेजे जाते हैं। पलामू में बचत खातों के माध्यम से लाभुकों के खातों में अप्रैल और मई माह की राशि भेज दी गई है। विभाग जून माह की राशि भेजने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही लाभुकों के खातों में योजना की राशि भेज दी जाएगी।