ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निरीक्षण



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


आज पुराने समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल प्रेमलाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री यादव के द्वारा ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति अग्निशमन प्रणाली सहित अन्य की बारीकी से जांच की गई। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ताकि किसी भी संभावित चूक या तकनीकी समस्या से समय रहते निपटा जा सके।

चुनाव संबंधी तैयारियों को पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से इस तरह के निरीक्षण नियमित रूप से किए जाते हैं। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हर पहलू की निगरानी करता है। ताकि किसी प्रकार की चूक या असुविधा से बचा जा सके।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media