रक्षाबंधन पर किन्नर सदस्यों ने एसडीएम को बांधी राखी

रक्षाबंधन पर किन्नर सदस्यों ने एसडीएम को बांधी राखी


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर किन्नर समुदाय की सदस्याएँ अपनी गुरु राधा किन्नर के नेतृत्व में एसडीएम आवास पहुँचीं और अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को अपने हाथों से राखी बांधकर उनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएँ व आशीर्वाद दिए। राधा किन्नर के साथ कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

इस मौके पर राधा किन्नर ने कहा कि कुछ माह पहले एसडीएम संजय कुमार ने अपने कार्यक्रम “कॉफ़ी विद एसडीएम” में किन्नरों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष पहल की थी। तब से उनका समुदाय इनकी कार्यशैली से अत्यंत संतुष्ट है। राधा किन्नर ने कहा कि एसडीएम की कार्यप्रणाली हर आम और खास के लिए समान रहती है। और वे ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि उनकी यह शैली हमेशा बनी रहे।

राखी बांधने के क्रम में सभी ने बारी-बारी से एसडीएम का तिलक किया। आरती उतारी और पुष्प भेंट किए। एसडीएम ने भी सभी का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। किन्नर समुदाय की सदस्यों ने एसडीएम आवास के अन्य सभी कर्मियों को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने किन्नर समुदाय से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media