इस सप्ताह “कॉफी विद एसडीएम” में स्थानीय गोताखोरों को किया गया आमंत्रित

इस सप्ताह “कॉफी विद एसडीएम” में स्थानीय गोताखोरों को किया गया आमंत्रित


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार क्षेत्र के गोताखोरों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जल स्रोतों से जुड़ी जन सुरक्षा और बचाव कार्यों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के सभी गोताखोरों को आगामी बुधवार को एसडीएम कार्यालय में आमंत्रित किया गया है। इस संवाद कार्यक्रम में गोताखोरों से बचाव कार्यों के दौरान आने वाली चुनौतियों, सुरक्षा उपकरणों की जरूरत, प्रशिक्षण और प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय पर चर्चा की जाएगी। एसडीएम संजय कुमार ने कहा, “गोताखोरों का कार्य अत्यंत जोखिम भरा है, और उनका अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि उनके काम के लिए आवश्यक संसाधन और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं। इस बैठक में उनकी निजी समस्याओं और सुझावों को भी सुनकर समाधान खोजा जाएगा।”

संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा में नदियों, डैम, तालाबों और बरसात के मौसम में डूबने की घटनाएं अक्सर घटती हैं। इन घटनाओं के वक्त सबसे पहले मौके पर गोताखोरों की जरूरत होती है। किंतु कई बार प्रशासन से इनका सीधा संपर्क न होने के कारण समन्वय नहीं हो पाता है। क्षेत्र के कुशल गोताखोरों को प्रशासन के संपर्क में रखने तथा इनको प्रोत्साहित करना जरूरी है। स्थानीय गोताखोरों का अनुभव स्थानीय जलधाराओं, गहराई, और रेस्क्यू की बारीकियों को समझने में मदद करेगा। उन्हें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से अनुमंडल स्तरीय आपदा प्रबंधन टीम में जोड़ा जाएगा जिससे आपदा प्रबंधन टीम प्रशासनिक तौर से मजबूत होगी। गोताखोरों के साथ संवाद कर इनके सामने आने वाली उपकरण की कमी, ट्रेनिंग की जरूरत और मानदेय जैसे मुद्दों पर सीधे चर्चा होगी। उन्होंने क्षेत्र के गोताखोरों से अनुरोध किया है कि वे आगामी बुधवार 13 अगस्त को 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय में आयोजित होने वाले इस कॉफी संवाद कार्यक्रम में जरूर आयें। इसके अलावा मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग और पर्यटन विभाग से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से भी अपने सूचीबद्ध गोताखोरों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना जरूर दे दें।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media