कलियुगी बेटे की करतूत
![]()
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
डालटनगंज : पिता को अपने बेटे को थप्पड़ मारने की दर्दनाक सजा मिली। कलियुगी बेटे ने पहले पिता की आंख फोड़ी उसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बेटा परिजनों के साथ मिलकर पिता के शव को जला रहा था। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए शव को श्मशान घाट से बरामद किया और हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
22 अगस्त को पलामू के पड़वा थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि प्यारे भुईयां नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और उसके शव को जलाया जा रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था। पुलिस को प्यारे भुईयां के शव में कई जगह जख्म के निशान मिले थे और एक आंख फोड़ा हुआ मिला था।
पड़वा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि पुलिस के अनुसंधान में कई बातों की जानकारी सामने आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी कारू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक प्यारे भुईयां और उसके बेटे कारू भुईयां के बीच शराब के नशे में अक्सर विवाद हुआ करता था। 21 अगस्त को प्यारे शराब के नशे में घर पहुंचा। घर पहुंचने के बाद उसे अपनी पत्नी नहीं मिली। पत्नी के नहीं मिलने के बाद वह बेटे से गाली गलौज करने लगा।
बेटा भी शराब के नशा में था। इसी बीच पिता ने अपने बेटे कारू को एक थप्पड़ मार दिया। इस थप्पड़ से नाराज कारू ने घर में रखे सब्बल ने अपने पिता पर वार किया जिससे उसकी एक आंख फूट गयी। आंख फूटने के बाद प्यारे दर्द से तड़पने लगा। इसी बीच कारू ने गला दबाकर पिता की हत्या कर दी। सुबह उसके शव को वह जलाना चाह रहा था।








