नगर ऊंटारी में अनुसूचित जाति छात्रावास और प्रखंड भवनों का निरीक्षण, उपायुक्त ने दिए निर्देश

नगर ऊंटारी में अनुसूचित जाति छात्रावास और प्रखंड भवनों का निरीक्षण, उपायुक्त ने दिए निर्देश

बाजार दर के अनुसार किराया न देने पर दुकानें हटाने के निर्देश

किराया न मिलने पर दुकान आवंटन रद्द, नियम पालन सुनिश्चित करने के आदेश

जर्जर भवन न हटाने पर 48 घंटे में जवाब मांगा, गंभीर नाराजगी जताई



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने नगर ऊंटरी स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति कुछ भागों में जर्जर पाई गई। जिसे तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने उपायुक्त को बताया कि विद्यालय के मुख्य द्वार के आसपास विद्यालय द्वारा बनाई गई दुकानों का किराया नियमित रूप से नहीं मिल रहा है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी दुकानों का किराया बाजार दर के अनुसार प्रत्येक माह के अंत तक विद्यालय को दिया जाए। जो लोग किराया नियमित रूप से नहीं देंगे, उनके दुकान आवंटन को रद्द कर दुकान खाली करा दिया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर को इसका पालन सुनिश्चित कराने का जिम्मा दिया गया।

उपायुक्त श्री यादव ने हॉस्टल की मरम्मत कार्य की देखरेख करने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेमलाल सिंह को निर्देशित किया।

साथ ही, प्रखंड कार्यालय नगर ऊंटारी के बाहर पुराना जर्जर भवन पूर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद हटाया नहीं गया। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर ऊंटारी से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया। समय पर कार्रवाई नहीं होने पर उपायुक्त ने अपनी गंभीर नाराजगी व्यक्त की।

यह निरीक्षण क्षेत्र के शिक्षा और आधारभूत संरचना सुधार में प्रशासन की तत्परता और जवाबदेही को दर्शाता है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media