सांसद वीडी राम ने केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर पलामू गढ़वा के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की

सांसद वीडी राम ने केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर पलामू गढ़वा के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


सांसद पलामू विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय ग्रामीण एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर झारखंड सहित पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत क्रमशः दोनों जिलों पलामू एवं गढ़वा में यूरिया खाद की भारी कमी के कारण किसानों को हो रही कठिनाइयों को पत्र लिखकर दूर करने का अनुरोध किया।

श्री राम ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र अंतर्गत क्रमशः दो जिले आते है पलामू एवं गढ़‌वा। उक्त दोनों जिलों में यूरिया खाद की भारी किल्लत के कारण यहां के किसानों को खरीफ एवं रबी फसल के लिए आवश्यक खाद समय पर नही मिल पा रहा है। जिससे उनके कृषि उपज एवं आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस क्षेत्र के किसान पहले से ही सूखा एवं सिंचाई संसाधनों की कमी जैसी समस्याओं से जूझते रहते है। परंतु इस वर्ष बारिश अच्छी होने के कारण खेतों में धान की बुआई अच्छी हुई है। पर उन्हें स्थानीय स्तर पर समय से यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति नही होने के कारण जमाखोरी एवं कालाबजारी चरम पर है। जिससे किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि पलामू जिला में 9800 एमटी यूरिया की आवश्यकता है। उसके एवज में मात्र 7129.70 एमटी एवं गढ़वा जिला में 7000 एमटी यूरिया की आवश्यकता हैं उसके एवज में मात्र 6021.48 एमटी ही आवंटन प्राप्त हुआ है। वर्तमान में पलामू जिला को 2670 एमटी एवं गढ़वा जिला को 978.515 एमटी यूरिया खाद की अविलंब अवश्यकता है। समाचार पत्रों में यह खबर प्रकाशित हुई है कि झारखण्ड को 1.59 लाख एमटी यूरिया का आवंटन था। परन्तु उन्हें 1.13 लाख एमटी ही मिला है।

सांसद ने कहा कि झारखण्ड सहित पलामू संसदीय क्षेत्र में अवश्यकता के अनुसार अविलंब यूरिया खाद उपलब्ध कराने संबंधी आवश्यक कार्यवाई किया जाय।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media