दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे नामधारी कॉलेज गेट के पास शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने व्यवसायी ओम प्रकाश गुप्ता के घर पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की। इसके बाद वहां से कार से फरार हो गए। फायरिंग की इस घटना से व्यवसायी के परिवार एवं आसपास के लोग काफी भयभीत हैं। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि यह हमला पहली बार नहीं हुआ है। बल्कि लगातार तीसरी बार इस तरह की घटना घटी है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर थाना में आवेदन भी दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि कुख्यात अपराधी रवि तिवारी ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रवि तिवारी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है। फायरिंग की इस घटना को लेकर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में भारी दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि भुक्तभोगी व्यवसायी पीयूष गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता ने रवि तिवारी एवं दो अन्य अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छान-बीन कर रही है।
