सभी करें रक्तदान, नहीं है कोई नुकसान : उमेश
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : कसौधन समाज गढ़वा के सदस्य विवेक कश्यप (विवेक टेलीकॉम) के द्वारा एक जरूरत मंद विजय विश्वकर्मा जिनका हेमोग्लोबिन 4 ग्राम था उन्हें तत्काल रक्त की अवश्यकता थी उन्हें एक यूनिट रक्तदान 🩸 कर उनका जीवन बचाने का कार्य किए। लोगों ने उन्हें बहुत बहुत बधाई दी है। अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा कहा गया कि समाज के युवा साथी हर समय जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने को तत्पर रहते हैं। समय समय पर समाज की महिलाओं के द्वारा भी रक्तदान किया जाता है। हर युवा को रक्तदान करना चाहिए चाहे वह पुरुष हो या महिला। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का नुक़सान नहीं है। मौके पर समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप, युवा टीम के अध्यक्ष हर्ष कश्यप, सचिव अभिषेक कश्यप, कोषाध्यक्ष हर्ष कश्यप उपस्थित थे।