“कॉफ़ी विद एसडीएम” में इस बुधवार एसडीएम के होंगे मेहमान
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
गढ़वा : सदर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन और जनसमुदाय के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम की अगली कड़ी में इस बार विशेष रूप से मिट्टी की मूर्तियाँ बनाने वाले मूर्तिकार/शिल्पकार आमंत्रित किए गए हैं। एसडीएम संजय कुमार इन कलाकारों से कॉफी पर अनौपचारिक संवाद करेंगे। संवाद के दौरान शिल्पकारों के कार्यों, परंपरा, कला-संरक्षण, बाजार की उपलब्धता, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव और उनकी कठिनाइयों एव चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा की वैसे तो गढ़वा क्षेत्र में मूर्ति बनाने के लिए ज्यादातर बंगाल या अन्य इलाकों से कारीगर आते हैं किंतु जिस प्रकार से उन्हें जानकारी मिली है बड़ी संख्या में हमारे स्थानीय कलाकार भी मूर्ति बनाने का काम करते हैं। किंतु उनकी कला अभी गुमनामी में ही है। इसलिए स्थानीय कलाकारों को एक मंच देने के लिए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उनसे सुझाव आमंत्रित करना जरूरी है। संजय कुमार ने बताया कि गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा आदि के लिए बहुत सारे स्थानीय कलाकार भी अपने हाथ के हुनर से मिट्टी को खूबसूरत आकार देकर उन्हें देवी देवताओं की आकृति में गढ़ते हैं। साथ ही रथ और पंडाल आदि का भी निर्माण करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में भी कई स्थानीय कलाकार विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियां बनाने के काम में व्यस्त हैं। इस प्रकार के सभी स्थानीय कलाकारों से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे अपने व्यस्तता भरे समय से 1 घंटा निकाल कर आगामी बुधवार 10 सितंबर को इस संवाद कार्यक्रम में सहभागिता निभाने हेतु पूर्वाह्न 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय जरूर पधारें।
उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 से शुरू हुए इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न अनसुने वर्गों को सुनना और उनके सुझावों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली में शामिल करना है। उन्होंने आशा जताई कि इस सप्ताह प्रस्तावित इस संवाद से न केवल स्थानीय शिल्पकारों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि उनकी कला को भी नई पहचान मिलेगी।