एसपी ने अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

एसपी ने अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

डंडई थाना में पुराने लंबित कांडों की समीक्षा की गई



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : आज पुलिस अधीक्षक, गढ़वा अमन कुमार (भाoपुoसेo) के द्वारा डंडई थाना में पुराने लंबित कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत सभी अनुसंधानकर्ता को जल्द से जल्द सभी लंबित कांडों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वारंटियों/अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने तथा गश्ती व्यवस्था मजबूत कर और गुप्तचर तंत्र सक्रिय रखकर अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना के विभिन्न पंजी का भी अवलोकन कर इसे अतिशीघ्र अद्यतन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक, के द्वारा दिया गया। कांड समीक्षोपरांत पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना की साफ़ सफाई, थाना परिसर में आवासन हेतु उपलब्ध बैरकों का रखरखाव इत्यादि पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा, थाना प्रभारी, डंडई के साथ थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media