उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को किया निदेशित

आम जनता के समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर होता है जनता दरबार का आयोजन- उपायुक्त



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

आज के जनता दरबार में उपायुक्त श्री यादव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए धुरकी प्रखंड के टाटीदिरी निवासी नान्हू साव ने बताया कि उन्हें वर्ष 2021 से ही वृद्धावस्था पेंशन मिलते आ रहा था परंतु विगत 20 माह से उनका पेंशन का राशि आना बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि पेंशन पुन: चालू करने को लेकर उन्होंने कई बार प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया एवं पासबुक तथा आधार कार्ड की छायाप्रति भी जमा किया परंतु अभी तक उन्हें पेंशन भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने पेंशन राशि की भुगतान के लिए उपायुक्त से आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है। प्रखंड केतार के ग्राम ताली निवासी ग्रामीणों समेत जिला परिषद सदस्य केतार, उप मुखिया ग्राम पंचायत मुकुंदपुर एवं वार्ड सदस्य द्वारा सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन समर्पित करते हुए राजकीय मध्य विद्यालय ताली में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक की शिकायत की है कि उनके द्वारा मध्याह्न भोजन में काफी अनियमितता बरती जाती है तथा शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेते हैं। मेन्यु के अनुसार उचित मात्रा में चावल, दाल, सब्जी बच्चों को नहीं दिया जाता है तथा विद्यालय के विकास हेतु प्राप्त राशि को बिना समिति के सहमति के मनमाने तरीके से खर्च किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पिछले 22 वर्षों से एक ही विद्यालय में कार्यरत हैं, जिनके कार्यकलाप से सभी ग्रामीण जनता एवं अभिभावक, छात्र-छात्रा व जन प्रतिनिधि असंतुष्ट हैं। अत: सभी ने उपायुक्त से उक्त मामले की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। एक अन्य मामले में प्रखंड डंडई के ग्राम महुडण्ड निवासी ग्रामीणों ने आवेदन समर्पित करते हुए प्रखंड डंडई अंतर्गत ग्राम पंचायत तसरार के ग्राम महुडण्ड में जलसहिया एवं मुखिया के मिलीभगत से 15 लाभुकों के शौचालय का पैसा अवैध रूप से निकासी करने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वीकृत शौचालय का ग्रामीणों द्वारा निर्माण करने के उपरांत राशि के भुगतान हेतु जलसहिया के पास गए। जलसहिया द्वारा ग्रामीणों से शौचालय के राशि की भुगतान हेतु आवश्यक कागजात मांगे गयें। सभी आवश्यक कागजात जमा करने के उपरांत ग्रामीणों द्वारा कुछ दिनों बाद स्वच्छता विभाग के कार्यालय में राशि के भुगतान हेतु पूछने पर राशि की निकासी दो-तीन महीने पूर्व ही हो जाने की बात पता चली। ग्रामीणों द्वारा इसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी डंडई को दिया गया परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अतः सभी ग्रामीण लाभुकों द्वारा मामले की आवश्यक जांच कराते हुए शौचालय निर्माण की राशि भुगतान कराने हेतु अनुरोध किया गया। कांडी प्रखंड की ग्राम रतनगढ़ निवासी कुमारी ज्योति सिंह ने अबुआ आवास के दूसरे किस्त के भुगतान के एवज में संबंधित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास का प्रथम किस्त उन्हें प्राप्त हो चुका है परंतु दूसरे किस्त के भुगतान हेतु डोर लेवल तक निर्मित भवन का जियो टैग करने के एवज में उनसे पंचायत सचिव एवं मुखिया द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके घर बरसात के दिनों में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है तथा जर्जर भवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अतः उन्होंने उपायुक्त से उक्त मांगने में आवश्यक जांच करते हुए अबुआ आवास के शेष किस्त की राशि भुगतान कराने का अनुरोध किया है।

इसी प्रकार बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि आम जनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु जिला स्तर एवं सभी प्रखंडों में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें संबंधित व्यक्ति अपनी समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं एवं निदान पा सकते हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media