ऑल इंडिया (नेशनल) रैंबो कराटे चैंपियनशिप में गढ़वा ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर जीता

ऑल इंडिया (नेशनल) रैंबो कराटे चैंपियनशिप में गढ़वा ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर जीता

15 राज्यों के 250 प्रतियोगियों के बीच दिखाया जौहर

जिला कार्यालय में विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा : खेल की क्षितिज पर गढ़वा के खिलाड़ी देदीप्यमान नक्षत्र की तरह चमक रहे हैं। अब जिला व राज्य ही नहीं गढ़वा नेशनल जीतकर देश में नाम उजागर कर रहे हैं। ऑल इंडिया (नेशनल) रैंबो कराटे चैंपियनशिप बगोदर गिरिडीह में दिनांक 6 और 7 सितम्बर को आयोजित की गई थी। जिसमें गढ़वा जिला के चार खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिन्होंने तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत कर गढ़वा का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सिविक प्रजापति 11 वर्षीय ने 20 किलोग्राम में गोल्ड मेडल, सुप्रिया कुमारी 13 वर्षीय ने 40 किलोग्राम में गोल्ड मेडल, झूलन कुमारी 20 वर्ष ने 60 किलोग्राम में गोल्ड मेडल और समीर कुमार चौबे 16 वर्षीय ने 80 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीत हैा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुख्य प्रशिक्षक एवं मास्टर ब्लास्टर कोच मनोज संसाई की देखरेख में गढ़वा टीम का चयन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 250 खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला था। आज गढ़वा जिला कार्यालय में विजेता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर विजेता खिलाड़ियों को संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शेखर सिन्हा कराटे संघ सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष जिला गढ़वा, जितेन्द्र सिन्हा अधिवक्ता अध्यक्ष, सुबोध कुमार वर्मा अधिवक्ता मुख्य संरक्षक, मदन प्रसाद केशरी संरक्षक, सुशील केशरी संरक्षक, मनोज संसाई कराटे मुख्य प्रशिक्षक एवं सचिव, शैलेन्द्र पाठक ओलंपिक संघ अध्यक्ष, आलोक मिश्रा ओलंपिक संघ महासचिव, एस एन पाठक, डा0 दिनेश कुमार सिंह, अनिता दत्त, प्रदीप पाठक, सनोज कुमार, नीरज कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता बाक्सिंग अध्यक्ष, अजय कांत, सविता कुमारी सह सचिव, झूलन कुमारी, सुप्रिया कुमारी, समीर चौबे आदि उपस्थित लोगों ने विजेताओं को बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media